सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

की बड़ी मुश्किल होता है किसी की यादों में जूझना

की बड़ा ही मुश्किल का वक्त होता है किसी की यादों में जूझना । कमबख्त रूलाता बहुत है , कभी खामोश तो कभी मदहोश कर जाता है। कभी गुमनाम तो कभी खुद में ही दफन कर जाता है। की कुछ टूटे कांच की तरह होती है यादों का जख्म सिमटो तो भी चुभता है , बिखरे छोड़ दो तो भी चुभता है। की कितना मुश्किल होता है किसी की यादों में झूझना जख्म दिखता नहीं पर अक्सर आंखों को भीगा जाता है।